Movie prime

बारिश के मौसम में करें इन फसलों की खेती, कमा सकते हैं लाखों रुपये

 
बारिश के मौसम में करें इन फसलों की खेती, कमा सकते हैं लाखों रुपये
Aapni Agri, Farming बारिश का सीजन शुरू होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं. देश के सभी राज्यों में मॉनसून जून के पहले हफ्ते तक पहुंच जायेगा . ऐसे में किसान कम लागत और कम समय में कुछ फसलों को लगाकर मोटी कमाई हासिल कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी तीन फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बरसात के समय में लगाकर किसान भाई लाखों का मुनाफा कमा सकते है. Also Read: Mandi Bhav 23 May 2023: जानें राजस्थान व हरियाणा की विभिन्न मंडियों के ताजा भाव वहीं, इनकी खेती में लागत भी केवल हजारों में होगी. इन तीनों फसलों की कुछ खास विशेषताएं भी हैं, जो इन्हें बाकी अन्य फसलों से अलग बनाती हैं. जैसे कि इन तीनों फसलों की खेती नए किसान भी बड़े आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा, इन तीनों फसलों में कीट व रोग का असर भी कम देखने को मिलता है. तो, आइए उन पर एक नजर डालें. Also Read: भीषण गर्मी की मार झेल रही किसान की सब्जियां, मौसम विभाग ने और बढ़ाई किसानों की टेंशन पालक की खेती बरसात के मौसम में पालक की खेती बहुत मशहूर मानी जाती  है. पिछले कई सालों से किसान इस सीजन में पालक को उगाकर मोटी कमाई कर रहे हैं. अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के दौरान पालक का भाव बाजार में आसमान छूता है. ऐसे में किसान जून से लेकर जुलाई तक पालक के बीजों की बुवाई कर सकते हैं. पालक को तैयार होने में 45-50 दिन का समय लगता है. जिसके बाद पांच से छह बार इसकी कटाई कर सकते हैं. एक एकड़ पालक की खेती में लगभग 15000 रुपये का खर्च आता है. वहीं, इससे तीन महीने 1.50 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.इससे किसानो को काफी फायदा होता है Also Read: थ्रेसर का उचित व्यवहार किसान कैसे करें किसान भाई, जानिए इस खास रिपोर्ट में धनिया की खेती बरसात के मौसम में धनिया का भाव भी बाजार में अच्छा मिलता है. वहीं धनिया की फसल से बरसात कम से कम तीन बार कटाई ले सकते हैं. इसकी खेती भी जून से जुलाई के बीच होती है. एक एकड़ धनिया की खेती में कम से कम 20000 रुपये का खर्च आता है. वहीं, किसान इससे दो महीने में एक से डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.     धनिया की खेती मेथी की खेती पालक और धनिया की तरह ही आप बरसात के मौसम में मेथी की खेती भी कर सकते हैं. एक एकड़ मेथी की खेती में लगभग 10 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, इससे 30 से 40 हजार रुपये तक कमाई हो सकती है. बुवाई के बाद मेथी को तैयार होने में भी 45-50 दिन का समय लगता है. इसी तरह, किसान इन तीनों फसलों की खेती करके कम लागत व कम समय में जबरदस्त कमाई कर सकते हैं. मेथी की खेती Also Read: Gehu ki kheti: काले गेहूं की खेती से किसान उठा रहे भारी कमाई, साथ ही यह पोष्टिक तत्व से है भरी