Movie prime

बरसात में धान के अलावा इन फसलों की खेती से किसानों को मिलेगा डबल फायदा

 
बरसात में धान के अलावा इन फसलों की खेती से किसानों को मिलेगा डबल फायदा
Aapni Agri, Farming हमारे देश के ज्यादातर किसान भाई ये सोचते रहते हैं कि वह बारिश के मौसम में मात्र अपने खेत में फसल की बुवाई भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. किसान अगर चाहे वह अपने खेत में बारिश के मौसम में धान की फसल के साथ अन्य फसलों की बुवाई करके भी अच्छा लाभ पा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि धान के साथ किन फसलों को उगाया जाएं, जिससे टाईम पर आपको अच्छी पैदावार भी मिल जाए और लाभ भी प्राप्त हो. तो आइए हम इस लेख में उन फसलों के बारे में जानते हैं कि जिन्हें आप बरसात के मौसम में भी उगा सकते हैं. Also Read: दिल्ली और उत्तर भारत में 100 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, जानिए महंगाई का कारण
बारिश वाली फसल
बारिश के मौसम में धान की खेती के साथ किसान भाई सब्जियों की खेती करें. ऐसी कई सब्जियां हैं, जिनकी खेती अन्य फसलों के साथ सरलता से की जा सकती है. जैसे कि- सिंघाड़ा की खेती, टमाटर की खेती, बैंगन की खेती, अनार की खेती आदि.
सिंघाड़े की खेती
बारिश के सीजन में किसानों के लिए सिंघाड़े की खेती से लाभ कमाना सबसे अच्छा विकल्प चुना गया है. इस वर्षा के सीजन में इसकी खेती में अधिक खर्चा भी नहीं होता है. ये बता दें कि जून-जुलाई के माह में किसान अपने खेत में धान की बुवाई के साथ सिंघाड़े भी बो सकते हैं. यह फसल लगभग छः महीने में अच्छे से तैयार हो जाती है.
टमाटर की खेती
बरसात का मौसम टमाटर की खेती के लिए सबसे अच्छा मौसम माना जाता है. खेत में इसके बीज उगाने के बाद अंकुरित होने में लगभग 7 से 14 दिन का टाईम लगता है और फिर यह फसल पूरी तरह से 50 से 60 दिनों के अंदर तैयार हो जाती है.
बैंगन की खेती
यह बरसात के मौसम में उगने वाली सब्जी है. ऐसे में किसान धान की बुवाई के साथ बैंगन की खेती करके भी अच्छा लाभ पा सकते हैं.
अनार की खेती
अनार की खेती बारिश के मौसम में अच्छे से होती है. 1 बार इसके पौध लग जाएं तो यह 120-130 दिनों के बाद फल देने लगते हैं और फिर किसान इसे बाजार में बेचकर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
इन सब्जियों की भी करें खेती
अगर आप भी ऊपर बताई गई फल-सब्जियों की खेती नहीं करना चाहते हैं, तो किसान भाई इसके अलावा अन्य सब्जियों की खेती भी कर सकते हैं, जिसकी मांग को लेकर भारतीय बाजार में सबसे अधिक होती है. इन सब्जियों का नाम कुछ इस प्रकार से है. पालक, मर्ची, धनिया, खीरा, करेला, लौकी, भिंडी, बीन्स, कद्दू व पत्ता गोभी आदि सब्जी की खेती कर सकते हैं.