Movie prime

1 लाख खर्च करके 60 लाख रुपए कमा सकते है किसान, जानें कैसे

 
1 लाख खर्च करके 60 लाख रुपए कमा सकते है किसान, जानें कैसे
Aapni Agri, Farming देश में इन समय हर किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रयास करते रहते हैं. किसान चाहे वह छोटा हो या बड़ा सभी का मकसद खेती करके मुनाफा कमा सकते है. इसके लिए देश के किसान आए दिन खेती में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. देश में ज्यादातर किसान आज भी परंपरागत खेती से जुड़े हुए हैं, वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो परंपरागत खेती से हटकर कुछ अलग तरह की खेती करना चाहते हैं जिससे उनको अच्छा मुनाफा कमा सकते है. Also Read: किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है यह घास, जानें कैसे 1 लाख खर्च करके 60 लाख रुपए कमा सकते है किसान, जानें कैसे परंपरागत खेती आज हम इस लेख में किसानों को चंदन की खेती के बारे में जानकारी देंगे. चंदन कि खेती में सबसे अच्छी बात ये है कि हमारे देश के साथ-साथ विदेशों में भी इसकी काफी ज्यादा मांग है. चंदन की खेती में आप जितना पैसा खर्च करते हैं उससे कई गुना इसमें मुनाफा भी होता है. लेकिन, इसके लिए आपको कम से कम 10-15 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा. इसमें लगने वाला खर्चा लगभग 1 लाख रुपए होता है और इसमें मुनाफा 60 लाख रुपए तक का हो सकता है. इसमें सफेद चंदन के पेड़ों को सदाबहार माना जाता है इससे निकलने वाले तेल और लकड़ी का औषधीय सामान बनाने में प्रयोग भी किया जाता है. वहीं साबुन, कॉस्मेटिक्स, और पर्फ्यूम में सफेद चंदन के तेल को खुशबू के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है Also Read: Fruit Farming: बड़े काम के हैं ये दो फल, एक एकड़ में कर ली खेती तो हर साल होगी लाखों की कमाई
कितने दिनों में तैयार होती है चंदन की लकड़ी
चंदन के पेड़ों को 2 तरीकों से तैयार किया जा सकता है पहला है ऑर्गेनिक और दूसरा है परंपरागत तरीके से ऑर्गेनिक तरीके से चंदन के पेड़ तैयार करने में करीब 10 से 15 साल लग सकते हैं और वहीं परंपरागत तरीके से पेड़ को तैयार होने में लगभग 20 से 25 साल का टाईम लगता है. चंदन का पौधा अन्य पौधों की तुलना में काफी ज्यादा महंगा मिलता है, लेकन अगर आप कई सारे पौधे 1 साथ खरीदेंगे तो यह आपको औसतन 400 रुपए में मिल जाएगा. 1 लाख खर्च करके 60 लाख रुपए कमा सकते है किसान, जानें कैसे ऑर्गेनिक
कितनी मिल सकती है कीमत
भारत में चंदन की लकड़ी की कीमत लगभग 8-10 हजार रुपए किलो मिलती है तो वहीं विदेशों में कई बार इसकी कीमत 20-25 हजार रुपए मिलती है. वहीं 1 पेड़ में लगभग 8-10 किलो लकड़ी आराम से मिलती है. वहीं जमीन के अनुसार बात करें तो एक एकड़ में चंदन के पेड़ से 50 लाख कमा सकते है Also Read: Summer Garden Plants: गर्मियों में लगाएं ये 7 पौधे