किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है यह घास, जानें कैसे
Jun 12, 2023, 12:30 IST

Aapni Agri, Farming
अगर आप पेशेवर किसान हैं और धान-गेहूं व फल-सब्जी की खेती से आपको उचित फायदेमंद नही हो रहा है तो आपके लिए 1 खास तरह की घास की खेती फायदेमंद साबित हो सकती है. वैसे तो यह घास भी साधारण घास की तरह दिखाई देती है लेकिन इसमें कई खासियत हैं. बाजार में यह घास काफी मंहगी बिकती है. वहीं, इनकी खेती के लिए ज्यादा पैसा भी इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ता है. तो आइये, इस घास के बारे में विस्तार से जानें. Also Read: पशुपालकों को शीघ्र ही लम्पी रोग से मृत्यु होने पर 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी
तेल निकालकर बेचने से ज्यादा फायदा पहली कमाई तो सीधे घास बेचकर होती है. वहीं, दूसरी तरफ इसका तेल भी निकालकर बेचा जाता है. एक तरह से यह भी कहा जाता हैं कि किसान इस घास से असली कमाई तेल के माध्यम से ही करते हैं. अगर वह तेल निकालने में सक्षम नहीं हैं तो वे घास को बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेच देते हैं. जो कंपनियां उन्हें अच्छा खास पैसा देती हैं.
