Movie prime

किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है यह घास, जानें कैसे

 
किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है यह घास, जानें कैसे
Aapni Agri, Farming
अगर आप पेशेवर किसान हैं और धान-गेहूं व फल-सब्जी की खेती से आपको उचित फायदेमंद नही हो रहा है तो आपके लिए 1 खास तरह की घास की खेती फायदेमंद साबित हो सकती है. वैसे तो यह घास भी साधारण घास की तरह दिखाई देती है लेकिन इसमें कई खासियत हैं. बाजार में यह घास काफी मंहगी बिकती है. वहीं, इनकी खेती के लिए ज्यादा पैसा भी इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ता है. तो आइये, इस घास के बारे में विस्तार से जानें. Also Read: पशुपालकों को शीघ्र ही लम्पी रोग से मृत्यु होने पर 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है यह घास, जानें कैसे लेमन ग्रास यह है घास का नाम जिस घास के बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं, उसका नाम लेमन ग्रास है. यह थोड़ा बहुत नींबू की तरह महकता है. इसलिए इसे लेमन घास का नाम रखा गया है. बाजार में इस लेमन घास की काफी ज्यादा मांग है. यह घास लाखों रूपये में बिकते हैं. ये माना जाता है कि यह घास कई बीमारियों को जड़ से दूर करने का भी काम करते हैं. इसकी खेती करने वाले किसान 2 तरह से कमाई करते हैं. Also Read: Summer Garden Plants: गर्मियों में लगाएं ये 7 पौधे
तेल निकालकर बेचने से ज्यादा फायदा पहली कमाई तो सीधे घास बेचकर होती है. वहीं, दूसरी तरफ इसका तेल भी निकालकर बेचा जाता है. एक तरह से यह भी कहा जाता हैं कि किसान इस घास से असली कमाई तेल के माध्यम से ही करते हैं. अगर वह तेल निकालने में सक्षम नहीं हैं तो वे घास को बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेच देते हैं. जो कंपनियां उन्हें अच्छा खास पैसा देती हैं.
किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है यह घास, जानें कैसे लेमन ग्रास यहां भी उगा सकते हैं घास लेमन घास की खेती के लिए किसान को पूरे खेत की कोई जरूरत नहीं होती है। इसे मेड़ पर भी उगाया जा सकता है. वैसे तो पूरे वर्ष इस घास की खेती होती है। लेकिन फरवरी से जुलाई तक का महीना इसके लिए सबसे सही माना जाता है। अगर हर 15 दिन पर इस घास में पानी डाला जाए तो पैदावार भी अच्छी मिलती है। इससे तरीके से आप यह अंदाजा भी लगा सकते हैं। कि लेमन घास की खेती में कितना खर्चा हो सकता है व कितनी कमाई कर सकते हैं। Also Read: खरीफ की बुआई से पहले किसान करें ये काम, बंपर उत्पादन से होगी तगड़ी कमाई