{"vars":{"id": "114513:4802"}}

PM Kisan Yojana: इस तारीख तक ई-केवाईसी करवाना जरूरी, वरना नहीं आयेगी 16वीं किस्त

 
PM Kisan Yojana:  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी 15 जनवरी तक कराई जाएगी इस संबंध में जानकारी देते हुए बीटीएम वैभव कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी इसके लिए ग्राम नोडल पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. Also Read: E-NAM Portal: अब मंडी जाने की झंझट हुई खत्म, घर बैठे बेच सकते है किसान अपनी फसल
PM Kisan Yojana:  आवश्यक दस्तावेज
उन्होंने बताया कि किसान ग्राम नोडल अधिकारी के अलावा किसी भी सीएससी सेंटर पर आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड एवं किसान पंजीकरण संख्या के माध्यम से कैंप मोड के तहत 15 जनवरी तक ई-केवाईसी प्राप्त कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana:  वीरपुर प्रखंड में बहुत सारे लाभुक हैं
उन्होंने बताया कि वीरपुर प्रखंड में कुल 3949 किसान किसान सम्मान निधि के लाभुक हैं. इनमें से 98 फीसदी लाभार्थियों ने ई-केवाईसी करा ली है. नौला पंचायत में 832, डीहपर पंचायत में 371, भवानंदपुर पंचायत में 269, वीरपुर पूर्वी में 463, वीरपुर पश्चिमी पंचायत में 450, गेन्हरपुर पंचायत में 424, जगदर पंचायत में 436 और पर्रा पंचायत में 704 किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं। Also Read: Farming: हरियाणा के 7 जिलों के किसानों को मिलेगा इतने करोड़ रुपये के बीमा क्लेम का लाभ, जानिए कौन से हैं वो 7 जिले
PM Kisan Yojana:  क्या है पीएम किसान योजना?
किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये एनपीसीआई से जुड़े खाते में भेजे जाते हैं. यह राशि हर चार महीने में तीन अलग-अलग किश्तों में भेजी जाती है। प्रत्येक किश्त में दो हजार भेजे जाते हैं।