Moong Mandi Bhav 9 April 2024: मूंग के भाव पहुंचे 15000 रूपये क्विंटल
15 हजार रुपए क्विंटल बिक रही उपज
मूंग दाल की कीमतों में बढ़ोतरी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि देश के लगभग सभी बाजारों में मूंग दाल एमएसपी से ऊपर बिक रही है. फिलहाल केंद्र सरकार ने मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,558 रुपये तय किया है. लेकिन, मूंग की कीमत 15 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गयी है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के मुताबिक मंगलवार (9 अप्रैल) को
महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में मूंग को सबसे अच्छी कीमत मिली. यहां मूंग 15000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिकी.
इसी तरह केरल की पलक्कड़ मंडी में मूंग की कीमत 14300 रुपये/क्विंटल, कोट्टायम मंडी में 11800 रुपये/क्विंटल, कर्नाटक की शिमोगा मंडी में 13500 रुपये/क्विंटल और महाराष्ट्र की पुणे मंडी में 10200 रुपये/क्विंटल थी. यही हाल देश के अन्य बाजारों का भी है. मूंग की फसल औसतन 8500 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रही है, जो एमएसपी से ऊपर है. फिलहाल कीमतों में तेजी बनी हुई है. आशा है कि यह गति आगे भी जारी रहेगी।
अन्य फसलों की सूची यहां देखें
आपको बता दें कि किसी भी फसल की कीमत उसकी गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है। ऐसे में व्यापारी गुणवत्ता के हिसाब से कीमत तय करते हैं। फसल की गुणवत्ता जितनी अच्छी होगी, दाम भी उतना ही अच्छा मिलेगा। अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों के दाम देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं।