देशी जुगाड़ से अपने घर में लगाएं पेड़-पौधे, मिलेगा अच्छा लाभ
Aapni Agri, Farming
भारतीय लोगों में टैलेंट की कमी नहीं होती. दरअसल, हम लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ कर ही लेते हैं. ताकि काम को सही टाईम पर पूरा कर सकें. आज हम आपको ऐसे ही 1 भारतीय इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खेती को अपने घर की छत पर देसी जुगाड़ की सहायता से लगा दिया है और वह आज एक सफल बागवानी की श्रेणी में शामिल है.
Also Read: कैसे करें मिट्टी की उर्वरता में सुधार, यहां जानिए पूरी जानकारी
आपको ये बता दें कि यह व्यक्ति धनबाद के जगजीवन नगर में रहता है, इसका नाम संजय कुमार मरांडी है, जो पर्यावरण की बहुत ही बेहद ज्यादा देखभाल करता है. इतना की इन्होंने अपने घर में ही कई तरह के पेड़-पौधे लगाए हैं और साथ ही घर की छत पर देसी जुगाड़ से विभिन्न पौधों को लगाकर हरा भरा कर रखा है. अगर आप भी अपने घर के बेकार खाली पड़े सामान को फैंक देते हैं, तो आज से ऐसा कभी न करें. क्योंकि इसमें आप कई तरह के फल व सब्जियों के पौधों की खेती को सरलता से कर सकते c. ताकि आप भी इनसे लाभ प्राप्त भी कर सकते है.
Also Read: फसल उगाने से पहले करें मिट्टी की जांच, जानिए मिट्टी का नमूना लेते समय किन बातों का रखें ध्यान
इस तरह से देसी जुगाड़ से लगाएं पौधे
संजय ने अपने घर की छत पर देसी जुगाड़ यानि की खराब पड़ी बोतलें, टायर, टूटे हुए पाइप और बर्तन आदि कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करके पौधों को लगा रखा है. इसके अलावा उन्होंने टमाटर, बैंगन, मकई, करेला, गाजर, भिंडी और अन्य सब्जियों की खेती भी करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इन्होंने सब्जियों की ही नहीं बल्कि फूलों की भी खेती कर रखी भारतीय लोगों में टैलेंट की कमी नहीं होती. दरअसल, हम लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ कर ही लेते हैं. ताकि काम को सही टाईम पर पूरा कर सकें. आज हम आपको ऐसे ही 1 भारतीय इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खेती को अपने घर की छत पर देसी जुगाड़ की सहायता से लगा दिया है और वह आज एक सफल बागवानी की श्रेणी में शामिल है.Also Read: खरीफ की बुआई से पहले किसान करें ये काम, बंपर उत्पादन से होगी तगड़ी कमाई
आपको ये बता दें कि यह व्यक्ति धनबाद के जगजीवन नगर में रहता है, इसका नाम संजय कुमार मरांडी है, जो पर्यावरण की बहुत ही बेहद ज्यादा देखभाल करता है. इतना की इन्होंने अपने घर में ही कई तरह के पेड़-पौधे लगाए हैं और साथ ही घर की छत पर देसी जुगाड़ से विभिन्न पौधों को लगाकर हरा भरा कर रखा है. अगर आप भी अपने घर के बेकार खाली पड़े सामान को फैंक देते हैं, तो आज से ऐसा कभी न करें. क्योंकि इसमें आप कई तरह के फल व सब्जियों के पौधों की खेती को सरलता से कर सकते हैं. ताकि आप भी इनसे लाभ प्राप्त भी कर सकते है.
Also Read: महिंद्रा और सोनालिका दोनों में से कौन सा है किसान के लिए बेस्ट ट्रैक्टर, देखें पूरी खबर
15 साल से घर हरा भरा
आज तक के मुताबिक, संजय ने यह कहा कि उनके घर पिछले 15 सालों से ऐसे ही पेड़-पौधों से हरा भरा है. उनका यहां पेड़ों व पौधों की सजावट से सजा घर लगभग 2000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. उनका यह मानना है कि पर्यावरण अच्छा होगा तो आपके आस-पास का क्षेत्र भी प्रदूषण से मुक्त रहता है. इसलिए आप जितना हो सके पर्यावरण की रक्षा करें और संभव हो तो आप भी अपने घर में कम से कम 1 पेड़ अवश्य लगाएं.