बिना पेट्रोल-डीजल और बिजली के चलेगा यह ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत
Jul 3, 2023, 11:13 IST
Aapni Agri, Farming ये किसान भाइयों के लिए ट्रैक्टर किसी वरदान से कम नहीं होता है. यह खेत के छोटे व बड़े काम को सरलता से कम टाईम में पूरा करने में सक्षम है. लेकिन हमारे देश में ऐसे भी कुछ किसान हैं, जो अच्छी खेती करने के लिए पर्याप्त धन तक नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे ही किसानों की सहायता करने के लिए बिहार के पश्चिम चंपारण के नौतन ब्लॉक के धुसवां गांव में रहने वाले 28 वर्षीय किसान संजीत ने देसी जुगाड़ से 1 बेहतरीन ट्रैक्टर को बनाया गया है. जोकि किसानों की कई तरह की परेशानियों को मिनटों में दूर भी कर सकता है. अगर आप ये सोच रहें होंगे की इसकी कीमत व लागत भी बाजार में मिलने वाले ट्रैक्टर की तरह ही होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. कि यह ट्रैक्टर किसानों के बजट में है और साथ ही इसे चलाने के लिए आपको अधिक लागत लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. दरअसल, यह ट्रैक्टर संजीत ने कबाड़ से तैयार भी किया गया है, जिसे चलाने के लिए पेट्रोल -डीजल और न ही बिजली लगती है. आपको बस यह साइकिल की तरह ही चलाना होता है.