Movie prime

बिना पेट्रोल-डीजल और बिजली के चलेगा यह ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत

 
बिना पेट्रोल-डीजल और बिजली के चलेगा यह ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत
Aapni Agri, Farming ये किसान भाइयों के लिए ट्रैक्टर किसी वरदान से कम नहीं होता है. यह खेत के छोटे व बड़े काम को सरलता से कम टाईम में पूरा करने में सक्षम है. लेकिन हमारे देश में ऐसे भी कुछ किसान हैं, जो अच्छी खेती करने के लिए पर्याप्त धन तक नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे ही किसानों की सहायता करने के लिए बिहार के पश्चिम चंपारण के नौतन ब्लॉक के धुसवां गांव में रहने वाले 28 वर्षीय किसान संजीत ने देसी जुगाड़ से 1 बेहतरीन ट्रैक्टर को बनाया गया है. जोकि किसानों की कई तरह की परेशानियों को मिनटों में दूर भी कर सकता है. अगर आप ये सोच रहें होंगे की इसकी कीमत व लागत भी बाजार में मिलने वाले ट्रैक्टर की तरह ही होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. कि यह ट्रैक्टर किसानों के बजट में है और साथ ही इसे चलाने के लिए आपको अधिक लागत लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. दरअसल, यह ट्रैक्टर संजीत ने कबाड़ से तैयार भी किया गया है, जिसे चलाने के लिए पेट्रोल -डीजल और न ही बिजली लगती है. आपको बस यह साइकिल की तरह ही चलाना होता है.
कबाड़ से बने ट्रैक्टर का नाम
आपकी जानकारी के लिए ये बता दें कि संजीत ने अपने इस कबाड़ से बने ट्रैक्टर का नाम HE ट्रैक्टर रखा है, मिली जानकारी के मुताबिक, अपने इस ट्रैक्टर को बनाने के लिए संजीत को करीब 1 महीना का टाईम लगा और अब वह इसे किसानों की सहायता के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. संजीत के इस आविष्कार के लिए उन्हें अवार्ड से भी सम्मानित किया जा सकता है. Also Read:  कमलजीत कौर के संघर्ष की कहानी, 50 साल की उम्र में बनाया खुद का बिजनेस
HE ट्रैक्टर के फीचर्स
किसान ने इसमें कई तरह के खास फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें एलईडी बल्बों के लिए 5000 एमएएच पावर की 1 चार्जेबल बैटरी की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें 4 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर भी दिए गए है. जो इसे खेत के साथ-साथ सड़कों पर भी सरलता से चलाया जा सकता है. इसे कुछ इस तरह से बनाया गया है कि यह लगभग 600 किलोग्राम तक का वजन सरलता से उठा भी सकता है.
ना डीजल ना पेट्रोल ना पानी, ये इंजन तो हवा से चलता है. ..
सफलता उन्ही को मिलती है, जिन्हें खुद पर आत्मविश्वास है कि वो इस कार्य को कर सकतें हैं. और ये सोच ही उन्हें सफल बनाती है. जी हां दोस्तों बात
HE ट्रैक्टर की खासियत
इस ट्रैक्टर की सबसे अच्छी खासियत ये है कि इसे चलाने के लिए आपको पेट्रोल-डीजल या फिर बिजली की कोई जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको अपनी खुद की ताकत भी लगानी है, जैसे कि आप साइकिल चलाते टाईम लगाते हैं. यह करीब 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ भी सकता है. यह HE ट्रैक्टर सरलता से खेत में 2.5 से 3 इंच गहराई तक मिट्टी की जुताई करने में सक्षम है.