Movie prime

High Mileage Tractors: माइलेज के बादशाह कहलाते हैं ये चार ट्रैक्टर, कम बजट और दमदार फीचर

आजकल जब भी कोई किसान ट्रैक्टर खरीदने के बारे में सोचता है तो वो दो चीजों के बारे में जरूर पूछता है - माइलेज और उसकी कीमत। कई किसान तो अच्छी माइलेज वाला ट्रैक्टर खरीदने के लिए अपना बजट थोड़ा बढ़ा भी देते हैं।
 

High Mileage Tractors : आजकल जब भी कोई किसान ट्रैक्टर खरीदने के बारे में सोचता है तो वो दो चीजों के बारे में जरूर पूछता है - माइलेज और उसकी कीमत। कई किसान तो अच्छी माइलेज वाला ट्रैक्टर खरीदने के लिए अपना बजट थोड़ा बढ़ा भी देते हैं।

इसलिए आज हम आपको चार ऐसे ट्रैक्टरों के बारे में बताएंगे जिन्हें माइलेज के मामले में ट्रैक्टरों का बादशाह कहा जाता है। इसके साथ ही हम आपको इन ट्रैक्टरों की कीमत और इंजन पावर के बारे में भी बताएंगे। ये सभी ट्रैक्टर 35 से 40 एचपी की रेंज में उपलब्ध हैं। जानिए वो दमदार  ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते हैं।

मॉडल पावर लिफ्टिंग क्षमता वारंटी कीमत
महिंद्रा 275 DI 39 HP 1500 किलो 6 साल 5.25-5.45 लाख
स्वराज 735 FE 35 HP 1000 किलो 2 साल 5.50–5.85 लाख
सोनालिका DI 745 III सिकंदर 50 HP 1800 किलो 2 साल 6.35-6.70 लाख
जॉन डीयर 5050 D 50 HP 1600 किलो 5 साल 6.90-7.40 लाख

महिंद्रा 275 डीआई ( Mahindra 275 DI )

इस लिस्ट में पहला स्थान महिंद्रा 275डीआई (Mahindra 275 DI) को मिला है क्योंकि इस ट्रैक्टर को माइलेज, पावर और कीमत तीनों ही चीजों में सबसे बेहतर माना जाता है। लोग महिंद्रा 275 डीआई (Mahindra 275 DI) पर लोग आंख मूंदकर भरोसा करते आ रहे हैं और यही वजह है कि ट्रैक्टर की बिक्री कीमत सबसे ज्यादा मानी जाती है।

MAHINDRA 275 DI

महिंद्रा 275 डीआई (Mahindra 275 DI) में 3 सिलेंडर वाला 2048 सीसी (CC) का इंजन है जिसकी पावर 39 एचपी (HP) है, लेकिन खास बात ये है कि इस ट्रैक्टर में इतनी पावर के साथ डीजल भी काफी ईंधन रखता है। इसका फ्यूल टैंक करीब 47 लीटर का है. इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलोवाट है. महिंद्रा 275 डीआई की कीमत मात्र 5.25 लाख रुपये से लेकर 5.45 लाख रुपये तक है. महिंद्रा इस ट्रैक्टर पर 6 साल की वारंटी भी देती है.

स्वराज 735 एफई ( Swaraj 735 FE )

स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE) ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. स्वराज 735 एफई एक ऐसा ट्रैक्टर है जो महिंद्रा 275 डीआई (Swaraj 735 FE) से थोड़ा कम पावर देता है लेकिन उससे ज्यादा माइलेज देता है. खास बात यह है कि स्वराज भी महिंद्रा ग्रुप का ही ट्रैक्टर है. स्वराज 735 की बात करें तो इसमें 2734 सीसी (CC) का थ्री-सिलेंडर इंजन है जो 35 एचपी तक की पावर देता है.

खेती-बाड़ी की लेटेस्ट खबरों के अलावा ताजा मंडी भाव की जानकारी के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

SWARAJ 735

इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1000 किलोग्राम है. स्वराज 735 (Swaraj 735 FE) अपने बेहतरीन माइलेज के लिए काफी लोकप्रिय ट्रैक्टर माना जाता है. इसलिए इसकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी है. कंपनी स्वराज 735 एफसी पर 2 साल की वारंटी भी देती है. इसकी कीमत की बात करें तो अगर इसकी तुलना दूसरे ट्रैक्टर से करें तो यह 5.50 लाख से 5.85 लाख रुपए के बीच में उपलब्ध है।

सोनालिका डी 745 3 III सिकंदर (Sonalika D 745 3 III Alexander)

सोनालिका के इस ट्रैक्टर पर किसान काफी भरोसा करते हैं, इसीलिए इसके अंदर सीरीज का नाम सोनालिका डीआई 745 (Sonalika D 745 3 III Alexander)  है। यह सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर है। सोनालिका डीआई 745 अपनी अच्छी माइलेज और कम इंजन ऑयल खपत के लिए भी जाना जाता है। इसके साथ ही सोनालिका डीआई 745 का मेंटेनेंस भी काफी कम है।

SONALIKA

सोनालिका डीआई 745 सिकंदर (Sonalika D 745 3 III Alexander) में 3065 सीसी (cc)  का तीन सिलेंडर इंजन भी दिया गया है, जो 50 एचपी ( hp) की पावर देता है। सोनालिका के इस ट्रैक्टर में बड़ा इंजन होने की वजह से लिफ्ट कैपेसिटी भी 1800 किलोग्राम तक है। सोनालिका इस ट्रैक्टर पर 2 साल की वारंटी भी देती है। सोनालिका डी 745 सिकंदर (Sonalika D 745 3 III Alexander)  की कीमत सिर्फ 6.35 लाख से 6.70 लाख रुपए के बीच रखी गई है।

जॉन डियर 5050 डी (John Deere 5050 D)

पूरी दुनिया में जॉन डियर दमदारो यह तकनीक में सबसे उन्नत ट्रैक्टर के रूप में जाना जाता है, इसलिए इस सूची में जॉन डियर 5050 डी (John Deere 5050 D) ने सबसे अधिक उन्नति और अच्छी माइलेज के कारण अपनी जगह बनाई है। जॉन डियर 5050 डी (John Deere 5050 D) में बहुत सारी उन्नत तकनीक देखने को मिलती है, साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग भी दी गई है।

JOHN DEERE

जॉन डियर 5050 डी में डुअल ड्राइव और फोर ड्राइव दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें 2900 सीसी (cc) का तीन सिलेंडर इंजन भी है, जो 50 एचपी(HP)  की शक्ति प्रदान करता है। जॉन डियर 5050 डी 1600 किलो की लिफ्टिंग क्षमता भी देता है।

इस भरोसे के साथ जॉन डियर ट्रैक्टर पर 5 साल की वारंटी भी देता है। जॉन डियर 5050डी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.90 लाख से 7.50 लाख के बीच है।

News Hub